Jammu Kashmir में आतंकी संगठनों ने बनाया ये खतरनाक प्लान, सुरक्षाबलों के फील्ड कमांडरों को बनाएंगे निशाना
Zee News
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी संगठनों ने सुरक्षाबलों पर रिवेंज अटैक करने का खतरनाक प्लान तैयार किया है. इसके तहत आतंकरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों की अगुवाई करने वाले फील्ड कमांडरों को निशाना बनाने की साजिश रची गई है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों की सख्ती से परेशान आतंकियों ने अब सेना, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के बड़े अधिकारियों को टारगेट करने का प्लान तैयार किया है. ऐसा करके वह अपने कैडर के गिरते मनोबल को फिर से उठाना चाहते हैं. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस रिवेंज अटैक के लिए लश्कर ए तैयबा (Lashkar e Toiba) और हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) ने आपस में हाथ मिलाए हैं. प्लान के तहत दोनों आतंकी संगठनों ने साजिश रची है कि वे जम्मू-कश्मीर में तैनात ऐसे अफसरों को निशाना बनाएंगे, जो आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशनों में शामिल रहे हैं. इनमें सेना, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के अफसर शामिल हैं.More Related News