
Jammu Kashmir में आज आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का 15वां दिन, पुंछ के वन क्षेत्र में फिर शुरू हुई गोलीबारी
ABP News
J&K Encounter: 15 दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में आज एक बार फिर भाटा धुरियन वन क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हो गई है. रविवार को पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग कर दी.
J&K Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में आज भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. लगातार 15 दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में आज एक बार फिर भाटा धुरियन वन क्षेत्र (Bhata Dhurian Forest Area) में गोलीबारी शुरू हो गई है. दरअसल रविवार को पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग (Firing) कर दी. अचानक हुई इस गोलीबारी के लिए सेना तैयार नहीं थी, जिसके कारण सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किए एक पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी की मौत हो गई. इसके अलावा तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए.
#WATCH | Firing resumes in Bhata Dhurian forest area of Jammu & Kashmir's Poonch. Search operation underway for the last 14 days.Visuals deferred by an unspecified time. pic.twitter.com/SVnous9KZW