
Jammu-Kashmir: बारूदी सुरंग फटने से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला जवान शहीद
NDTV India
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में कृष्णा घाटी में तैनात जवान की बारूदी सुरंग फटने से मौत हो गई. माइन ब्लास्ट में शहीद हुआ जवान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला था.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बारूदी सुरंग फटने से एक जवान शहीद हो गया. जवान की तैनाती पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में थी. जवान कमल देव वैद्य 23 जुलाई 2021 की रात कृष्णा घाटी सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी पर थे. ड्यूटी के दौरान चलते समय सिपाही कमल देव वैद्य बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए. बारूदी सुरंग फटने से कमल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया. वहां लाने के कुछ देर बाद ही जवान कमल वैद्य की मौत हो गई.More Related News