![Jammu-Kashmir: झेलम नदी के किनारे सौंदर्यीकरण और विकास का काम हुआ शुरू, जल्द चलते दिखेंगी क्रूज बोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/4d277b094ee865883d377a36341b75ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jammu-Kashmir: झेलम नदी के किनारे सौंदर्यीकरण और विकास का काम हुआ शुरू, जल्द चलते दिखेंगी क्रूज बोट
ABP News
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने झेलम नदी के किनारे का सौंदर्यीकरण और विकास शुरू किया है. नदी में क्रूज बोट भी चलायी जाएगी.
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत झेलम नदी के किनारे का सौंदर्यीकरण और विकास शुरू किया है. झेलम नदी के किनारों को साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर ना सुशोभित और प्रकाशित किया जाएगा पर साथ-साथ झेलम नदी में क्रूज बोट भी चलायी जाएगी. पहले चरण में श्रीनगर के जीरो ब्रिज से अमीराकदल के दो किलोमीटर पर यह रिवर फ्रंट तैयार होगा और यह काम सितम्बर महीने तक पूरा किया जाएगा.
सीईओ श्रीनगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, अतहर आमिर खान के अनुसार झेलम नदी को न केवल श्रीनगर शहर की जीवन रेखा माना जाता है, बल्कि इसका समृद्ध और जीवंत इतिहास भी जुड़ा हुआ है. कुछ दशक पहले इसी नदी का उपयोग पुराने शहर (शहर-ए-खास) तक हर तरह का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए किया जाता था. "साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर झेलम रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को अंजाम दिया जाएगा. साबरमती रिवर फ्रंट परियोजना के अध्यक्ष केशव वर्मा इस परियोजना के विकास के लिए अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे" अतहर ने कहा.