
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में LoC के पास सुरक्षाबलों ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर
ABP News
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भिंबर गली में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया है.
Jammu Kashmir Encounter: भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों की बीती रात घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भिंबर गली के जरिए घुसपैठ करते वक्त सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबल इस वक्त अलर्ट हैं और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए आतंकी के पास हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "25 नवंबर, 2021 की रात को, पाकिस्तानी आतंकवादी ने जम्मू-कश्मीर के भींबर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की." उन्होंने कहा- "अलर्ट भारतीय सेना के सैनिकों ने घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया." "एक पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई है. हथियार और गोला-बारूद के साथ आतंकवादी का शव बरामद किया गया है. ऑपरेशन अभी जारी है."