Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग जख्मी
ABP News
Jammu Kashmir: मंगलवार को एक बार फिर से वहां के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में पांच स्थानीय लोग घायल हुए हैं.
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को ग्रेनेड हमले में कम से कम छह नागरिक घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका. उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया.’’उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा के संबल ब्रिज इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया.
More Related News