Jammu Kashmir: घाटी में आतंक का 'शहबाज कनेक्शन', कुर्सी पर बैठते ही आतंकी घटनाओं की बौछार
ABP News
जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकी घटनाएं इस बात के संकेत हैं कि घाटी में आतंकी बुरी तरह बौखला हुए हैं. जब पड़ताल की गई तो इसका सीधा कनेक्शन पाकिस्तान में हुए सियासी बदलाव से जुड़ता है.
जम्मू कश्मीर में पिछले करीब 10 दिनों से आतंक के ग्राफ में अचानक बढ़ोत्तरी हुई है. दो दिनों में जम्मू कश्मीर के बारामूला और सुंजवां में दो बड़ी आतंकी वारदात हुई, तो शुक्रवार शाम नौगाम में आतंकियों ने दो मजदूरों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकी घटनाएं इस बात के संकेत हैं कि घाटी में आतंकी बुरी तरह बौखला हुए हैं. इस बौखलाहट की जब पड़ताल की गई तो इसका सीधा कनेक्शन पाकिस्तान में हुए सियासी बदलाव से जुड़ता है. जहां 10 दिन पहले ही सरकार बदली और शहबाज शरीफ के पीएम पद कुर्सी पर बैठते ही घाटी में आतंकी वारदातों की बाढ़ सी आ गई. पाकिस्तान में शहबाज के कुर्सी पर बैठते ही कई आतंकी घटानाएं हुईं लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.
जम्मू-कश्मीर में आतंक के ग्राफ में बढ़ोत्तरी