![Jammu-Kashmir: कश्मीर में बदलाव की बयार, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया लाल चौक](https://c.ndtvimg.com/2021-08/bjoactog_lal-chowk-tricolor_625x300_07_August_21.jpg)
Jammu-Kashmir: कश्मीर में बदलाव की बयार, तिरंगे की रोशनी से जगमगाया लाल चौक
NDTV India
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मी के लाल चौक पर स्थित घंटाघर को तिरंगामय कर दिया गया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
जम्मू कश्मीर का सुर्खियों में रहने वाला लाल चौक तिरंगे की रोशनी में जगमगा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरा लाल चौक ही तिरंगामय दिख रहा है. आर्टिकल 370 हटने के बाद इसे बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. श्रीनगर में स्थित लाल चौक के घंटाघर को लाइटों से तिरंगे के रंग में रोशन किया गया है. याद दिला दें कि यह वही लाल चौक है, जहां कभी तिरंगा फहराने पर हंगामा हो जाता था. तिरंगे में रंगे लाल चौक की तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. ट्विटर और फेसबुक पर लाल चौक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.More Related News