Jammu And Kashmir: शोपियां के चेरमार्ग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी
ABP News
Jammu and Kashmir: कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि आज सुबह यह मुठभेड़ शोपियां के जैनापोरो और चेरमार्ग इलाके में तब शुरू हुई जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे.
Encounter In Jammu And Kashmir: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियो के साथ मुठभेड़ जारी है. शोपियां के जैनापोरो और चेरमार्ग इलाके में आतंकियों को पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि आज सुबह यह मुठभेड़ शोपियां के जैनापोरो और चेरमार्ग इलाके में तब शुरू हुई जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे. इस दौरान वहां पर पहले से छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी अपनी पोजिशन संभालते हुये जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. हमें इस मामले में अभी सुरक्षा इकाइयों से और जानकारी का इंतजार है.