Jammu and Kashmir: बढ़ती गर्मी से दहक उठे कश्मीर के जंगल, 15 दिनों में इतनी जगह लगी आग
ABP News
संभागीय वन अधिकारी शब्बीर अहमद ने कहा कि इस मौसम में घास सामान्य रूप से नियमित अंतराल पर बारिश से भीग जाती है. इस बार यह सूखी है जिससे आसानी से आग लग जा रही है.
देशभर में गर्मी अपने चरम पर है. इस मौसम से जम्मू और कश्मीर भी अछूता नहीं रह गया है. इन दिनों वहां के जंगल गभीर खतरे का सामना कर रहे हैं. अमूमन इस मौसम में जंगलों में गर्मियों की वजह से मौसम शुष्क हो जाता है और वहां पर आग लग जाती है.
सेटेलाइट चित्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कश्मीर में 8 और जम्मू क्षेत्र में लगभग 50 जंगलों में आग लग चुकी है. उनमें से अधिकांश में अभी भी आग लगी हुई है हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जंगल में लगी आग कुछ कम हो सकती है क्योंकि वहां आने वाले दिनों में बारिश होने की उम्मीद है.
More Related News