
Jammu and Kashmir: फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकार गठबंधन की बैठक जारी, तय होगी आगे की रणनीति
ABP News
इस बार बैठक में न केवल घटक दलों के शीर्ष नेताओं को बुलाया गया है, बल्कि मध्यम स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. घाटी के सभी हिस्सों के नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं.
गुपकार गठबंधन: जम्मू कश्मीर में वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने और आगे की रणनीति तय करने के लिए आज गुपकार घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के नेताओं की बैठक हो रही है. यह बैठक गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के गुपकार स्थित आवास पर हो रही है. इस संबंध में एक नेता ने कहा कि यह बैठक पहले हुई बैठकों से अलग है. इस बार बैठक में न केवल घटक दलों के शीर्ष नेताओं को बुलाया गया है, बल्कि मध्यम स्तर के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. घाटी के सभी हिस्सों के नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं. बैठक में बड़ी संख्या में नेता मौजूद हैं.More Related News