Jammu and Kashmir: कश्मीर के बडगाम से मिली इतनी पुरानी मूर्ति, पुरातत्व विभाग ने किया बरामद
Zee News
बडगाम पुलिस को जब पता चला कि बडगाम के खान साहब इलाके में एक शख्स एक मूर्ति बेच रहा है और दावा कर रहा है कि यह बहुत पुरानी है, तो मूर्ति चोरी की आशंका को देखते हुए बडगाम पुलिस ने करवाई करके छापा मारा. इस छापे के दौरान ये प्राचीन मूर्ति मिली.
श्रीनगर: दुनियाभर से खुदाई के दौरान हजारों सालों पुरानी मूर्तियां, सिक्के जैसी चीजें निकलने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर कश्मीर (Jammu and Kashmir) से सामने आई है, जहां पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम (Budgam) जिले से 1200 साल पुरानी एक मूर्ति बरामद की है. बीते मंगलवार को कश्मीर पुलिस ने ये बताया कि करीब 1200 साल पुरानी ये मूर्ति देवी दुर्गा की है. Pertinent to mention that the said sculpture was found from river Jhelum at Pandrethan, Srinagar by labourers who were extracting sand from the river on 13th August 2021: J&K Police जानकारी के मुताबिक बडगाम के खान साहब इलाके से प्राचीन मूर्ति मिलने की खबर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उसको बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि मूर्ति की जांच पड़ताल करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया.More Related News