Jammu में BSF का करारा प्रहार, बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रही Pakistani महिला घुसपैठिया को किया ढेर
ABP News
Pakistan Intruder: बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार न करने की कई बार चेतावनी दी लेकिन महिला घुसपैठिया लगातार बॉर्डर की कटीली तारों की ओर बढ़ रही थी.
BSF News: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिया को ढेर कर दिया. बीएसएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ के डीआईजी एसपीएस संधू ने बताया कि रविवार रात आरएस पुरा सेक्टर में जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया.
बीएसएफ के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संधु ने कहा, 'बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार न करने की कई बार चेतावनी दी लेकिन महिला घुसपैठिया लगातार बॉर्डर की कटीली तारों की ओर बढ़ रही थी.' उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिया को अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर ढेर कर दिया.
More Related News