
Jammu: जम्मू के सरकारी स्कूलों में बनेंगे ‘Happiness Zones’, बच्चों को चिंता और तनाव मुक्त करने में करेंगे सहायता
ABP News
Jammu Schools: जम्मू के स्कूलों में खुलेंगे ‘हैप्पीनेस जोन’. बच्चों की मानसिक सेहत का ध्यान रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा उठाया गया है ये कदम.
Jammu schools to open happiness zones: कोविड महामारी (Covid 19) के दौरान बच्चों को मेंटल सपोर्ट देने के लिहाज से जम्मू के सरकारी स्कूलों (Jammu Government Schools) में ‘हैप्पीनेस जोन’ खोलने की योजना बनाई जा रही है. इसकी सहायता से जम्मू के बच्चों को (Jammu) हर प्रकार की मानसिक सहायता दी जाएगी. जम्मू शिक्षा विभाग (Jammu Education Department) ने इस बाबत स्कूलों को निर्देश दे दिए हैं. इसके तहत यहां के एक हजार से ज्यादा स्कूलों में ‘हैप्पीनेस जोन’ बनाए जाएंगे. यहां बच्चों की समस्याएं न केवल समझी जाएंगी बल्कि सुलझायी भी जाएंगी.
शिक्षा विभाग के निर्देशों पर होगा काम –
More Related News