
Jamaica To India: क्रिस गेल का नया गाना 'जमैका टू इंडिया' रिलीज, एमीवे बंटाय संग यूं किया रैप
NDTV India
Jamaica To India: जमैका टू इंडिया सॉन्ग में क्रिस गेल (Chris Gayle) और एमीवे बंटाय (Emiway Bantai) ने रैप किया है.
Jamaica To India: क्रिस गेल (Chris Gayle) मैदान में जितने बल्ले से तूफान मचाते हैं. उतना ही वो मैदान के बाहर भी अपने रंगीन अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर गेल कभी डांस वीडियो तो कभी फनी वीडियो के जरिए फैन्स का ध्यान खींचते हैं. अब क्रिस गेल (Chris Gayle) का नया सॉन्ग 'जमैका टू इंडिया' (Jamaica To India) रिलीज हो गया है. उन्होंने यह गाना रैपर एमीवे बंटाय (Emiway Bantai) के साथ मिलकर बनाया है. फैन्स को क्रिस गेल (Chris Gayle Song) का यह गाना खूब पसंद आ रहा है.More Related News