
Jalaun News: विजय रथ लेकर जालौन पहुंचे अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर किया वार, कहा- मंहगाई दोगुनी कर दी
ABP News
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जालौन में जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, यूपी सरकार ने महंगाई दोगुनी कर दी है.
जालौन: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी का विजय रथ लेकर जालौन पहुंचे. अखिलेश यादव का यहां पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी सरकार ने किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात कही थी लेकिन महंगाई दोगुनी कर दी है. बता दें कि विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. पार्टियां वोटरों को रिझाने के लिए कई हथकंडे अपना रही है. वहीं सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपना विजय रथ लेकर जालौन के कालपी पहुंचे. जहां पर ठक्कर बाबा इंटर कॉलेज में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ता से लेकर आम जनता भी उत्साहित दिखी. अखिलेश यादव ने विजय रथ पर सवार होकर जनता से संवाद शुरू किया. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में सरकार बनने के बाद बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन यूपी में किसानों की आमदनी घट गई और मंहगाई दोगुनी हो गई.
बीजेपी पार्टी को प्रदेश से बाहर चलेगी विजय रथ यात्रा- अखिलेश यादव