Jalaun Acide Attack Case: बीच बाजार नकाबपोश युवक ने युवती पर फेंका एसिड, पीड़िता की हालत गंभीर
ABP News
जालौन में एक बाइक सवार नकाबपोश युवक ने युवती पर एसिड से अटैक कर दिया. पीड़ित युवती को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
जालौन: शहर में सरेआम बीच बाजार बाइक सवार नकाबपोश युवक ने युवती के चेहरे पर एसिड अटैक कर दिया. युवती की मार्केट में खिलौने की दुकान थीं जहां वह अपनी दुकान पर बैठी हुई थी. बताया जा रहा है कि तभी बाइक सवार दो युवकों ने युवती पर सरेआम तेजाब फेंक दिया.
तेजाब से युवती झुलस गई और उसकी चीखे निकलने लगी. आसपास के लोगों ने युवती को चिल्लाता देख आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया और परिजनों समेत पुलिस को घटना की सूचना दी. गंभीर हालत में युवती को झांसी रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. दरअसल, पूरा मामला कोच कोतवाली क्षेत्र का मोहल्ला लाजपत नगर का है. यहां पर अपनी दुकान पर बैठी युवती पर नकाबपोश युवकों ने एसिड फेंक दिया. इससे पहले युवती कुछ समझ पाती युवक मौके से फरार हो गए.