Jal Jeevan Mission: PM मोदी ने लॉन्च किया जल जीवन मिशन एप, कहा जो 7 दशकों में नहीं हुआ वो देश ने 2 साल में कर दिखाया
Zee News
Jal Jeevan Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत देशभर की पानी समतियों से संवाद किया. इस दौरान पीएम ने पानी बचाने का भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से, 5 करोड़ घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा गया है.
नई दिल्ली. गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत पानी समतियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने गांधी जी के जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी इन दोनों महान व्यक्तित्वों के हृदय में भारत के गांव ही बसे थे. पीएम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज के दिन देशभर के लाखों गांवों के लोग ‘ग्राम सभाओं’ के रूप में जल जीवन संवाद कर रहे हैं. इस अवसर पर पीएम ने जल जीवन मिशन मोबाइल एप भी लॉन्च किया.
पानी समतियों के साथ पीएम वर्चुअल रूप से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का विजन, सिर्फ लोगों तक पानी पहुंचाने का ही नहीं है बल्कि इसका मुख्य आधार, जनआंदोलन और जनभागीदारी है. ये विकेंद्रीकरण का भी बहुत बड़ा मूमेंट है. पीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन का विजन, सिर्फ लोगों तक पानी पहुंचाने का ही नहीं है, गांधी जी कहते थे कि ग्राम स्वराज का वास्तविक अर्थ आत्मबल से परिपूर्ण होना है. इसलिए मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि ग्राम स्वराज की ये सोच, सिद्धियों की तरफ आगे बढ़े. लेकिन कम ही लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर इन लोगों को हर रोज किसी नदी या तालाब तक क्यों जाना पड़ता है, आखिर पानी इन लोगों तक क्यों नहीं पहुंचता?