
Jaipur Rape case: रेप के आरोपी की 13 घंटे के अंदर गिरफ्तारी, 6 घंटे में चालान और 9 दिनों के भीतर 20 साल की सजा
ABP News
Jaipur Rape case: जयपुर में मंगलवार को पोक्सो कोर्ट ने पचीस साल के कमलेश मीणा को बीस साल की सजा सुनाई. कमलेश पर नौ साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप था.
Jaipur Rape case: आमतौर पर यह देखा जाता है कि पुलिस एक केस की जांच और कोर्ट में उसकी चार्जशीट फाइल करने में काफी समय लगा देती है उसका ट्रायल चलते-चलते कई महीने लग जाते हैं. लेकिन, जयपुर के पोक्सो कोर्ट ने महज 9 दिनों के भीतर रेप केस में फैसला देकर एक नजीर पेश किया है. महज तरह घंटे में किडनैप और रेप के आरोपी की पुलिस ने गिरफ़्तारी की और सिर्फ छह घंटे में कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया. त्वरित न्याय का यह अनूठा उदाहरण पेश किया है जयपुर पुलिस ने.
जयपुर में मंगलवार को पोक्सो कोर्ट ने 25 साल के कमलेश मीणा को 20 साल की सजा सुनाई. कमलेश पर नौ साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप था. दरिंदे कमलेश में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या का प्रयास भी किया था.