![Jaipur: 2 हजार रुपए उधार नहीं दिए तो पड़ोसी ने किया वृद्ध महिला का मर्डर, गिरफ्तार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/jaipur_0-sixteen_nine.jpg)
Jaipur: 2 हजार रुपए उधार नहीं दिए तो पड़ोसी ने किया वृद्ध महिला का मर्डर, गिरफ्तार
AajTak
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की थी. परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि वृद्ध महिला ब्याज पर पैसे दिया करती थी. इस जानकारी पर पुलिस के ने अलग-अलग टीम बनाई. उनका पता लगाया गया जिन लोगों ने शकुंतला शर्मा से पैसे उधार ले रखे थे.
जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र शाहपुरा में 11 सितंबर की दोपहर वृद्ध महिला की बेरहमी से घर में ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जांच की और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. सामने आया है आरोपी ने महिला से 2 हजार रुपए उधार मांगे थे. उसने उधार देने से इनकार कर दिया. आरोपी को यह बात नागवार गुजरी और उसने बेरहमी से साथ महिला की हत्या कर दी थी.
दरअसल, घटना शाहपुरा के लेट का बास रोड़ के गौतम नगर में हुई थी. यहां रहने वाली 68 साल की शकुंतला देवी पत्नी बजरंग लाल शर्मा की हत्या घर में घुसकर कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर शाहपुरा डिप्टी एसपी उमेश निठारवाल, शाहपुरा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे थे. जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव प्रचार भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थे. जानकारी लेने के बाद एसपी ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे.
पुलिस ने मामले की जांच शुरु की थी. परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की थी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि वृद्ध महिला ब्याज पर पैसे दिया करती थी. इस जानकारी पर पुलिस के ने अलग-अलग टीम बनाई. उनका पता लगाया गया जिन लोगों ने शकुंतला शर्मा से पैसे उधार ले रखे थे.
पड़ोसी निकाल महिला का हत्यारा
पुलिस ने रवि योगी नाम के युवक को हिरासत में लिया. रवि का घर वृद्ध महिला के पड़ोस में ही है. वह शकुंतला शर्मा को मौसी कहता था. साथ ही उसका वृद्धा के घर आना जाना भी था. शाहपुरा थाना पुलिस ने रवि से पूछताछ की. शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा. मगर, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो रवि ने शकुंतला शर्मा की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
चोटी से घोंटा वृद्धा का गला
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.