Jahangirpuri Violence: शोभायात्रा में बवाल के बाद राजनीतिक दलों ने की शांति की अपील, जानिए किसने क्या कहा
ABP News
कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और देश के कुछ अन्य दलों ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच हुई हिंसा की निंदा करते हुए शनिवार को लोगों से शांति और प्रेम भावना को बनाए रखने की अपील की है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को अंडर कंट्रोल बता रहे हैं. वहीं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और देश के कुछ अन्य दलों ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच हुई हिंसा की निंदा करते हुए शनिवार को लोगों से शांति और प्रेम भावना को बनाए रखने की अपील की है.
दरअसल उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने दी है. वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर हालात को अभी नियंत्रण में बताया है और दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.