Jahangirpuri Violence: फायरिंग करने वाले शख्स की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
ABP News
सामने आए वीडियो में ये शख्स गोली चलाते हुए दिख रहा था. वीडियो शोभा यात्रा पर पथराव के दौरान का है. शख्स वीडियो में पिस्तौल ताने हुए नजर आ रहा है.
जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शख्स की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सामने आए वीडियो में ये शख्स गोली चलाते हुए दिख रहा था. वीडियो शोभा यात्रा पर पथराव के दौरान का है. शख्स वीडियो में पिस्तौल ताने हुए नजर आ रहा है.
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार 16 अप्रैल को अचानक हिंसा भड़क गई. हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए. घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया और तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जहांगीर पुरी की घटना के बाद पूरी दिल्ली में अलर्ट के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कहा जा रहा है अंसार की बहस के बाद ही पथराव शुरू हुआ था.