
Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा में घायल SI मेदा लाल से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर, हर संभव मदद का दिया भरोसा
ABP News
राकेश अस्थाना ने मेदा लाल को बताया किया कि पूरी फोर्स को उनके साहस और कर्तव्य की भावना पर गर्व है. मेदा लाल ने अनियंत्रित भीड़ को जल्दी से नियंत्रित करने में मदद की.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा में घायल हुए दिल्ली पुलिस के SI मेदा लाल से पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मुलाकात की है. राकेश अस्थाना ने रविवार रात जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मेदा लाल से उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना. उन्होंने विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
राकेश अस्थाना ने मेदा लाल को बताया किया कि पूरी फोर्स को उनके साहस और कर्तव्य की भावना पर गर्व है. मेदा लाल ने अनियंत्रित भीड़ को जल्दी से नियंत्रित करने में मदद की. बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी होने से हिंसा भड़क उठी. हिंसा में मेदा लाल भी घायल हो गए. उनके हाथ में चोट आई. मामले में पुलिस अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस को इन आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और पांच तलवार बरामद किया है.