Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के 3 अनदेखे वीडियो, खुले कई राज
AajTak
दावा किया जा रहा है कि शोभा यात्रा पर हमला मस्जिद के सामने शुरू हुआ था, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मस्जिद के सामने नहीं बल्कि पीछे ही शोभा यात्रा पर हमला हो गया था.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. इलाके में पुलिसकर्मियों और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियों को तैनात रखा गया है. इसके अलावा आंसू गैस से लैस और पानी की बौछार करने वाले दल भी तैनात हैं. हिंसा के तीन एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे हिंसा की शुरुआत होती है.
पहले वीडियो में कुशल चौक पर जमा भीड़ धीरे धीरे जुटने लगी है. भीड़ आस-पास खड़ी गाड़ियों को तोड़कर खड़ी है. पुलिस ह्यूमन चेन बनवाकर भीड़ को रोकती है और भीड़ लगातार नारेबाजी करती है.
दिल्ली में हुई हिंसा के ये अनदेखे वीडियो खोलेंगे एक-एक राज, देखिये #SpecialReport में #DelhiViolence #Delhi #Shankhnad (@anjanaomkashyap) (@arvindojha) (@Anupammishra777) (@aviralhimanshu) (@ARPITAARYA) pic.twitter.com/UTO27q1Gx6
इसके अलावा एक और वीडियो है. इसमें दिखाई दे रहा है कि हिंसा कुशल चौक से शुरू होती है, C ब्लॉक में रहने वाले लोग हजारों की संख्या में कुशल चौक पर जमा हो जाते हैं. सभी के हाथों में लाठी-डंडे और कांच की बोतलें हैं. मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. धीरे धीरे भीड़ हिंसक होती जाती है. उसके बाद जिस तरफ शोभा यात्रा में शामिल लोग गए होते हैं. उसी तरफ पत्थरबाजी होती है. वीडियो में गोली चलने की भी आवाज आती है.
दूसरे वीडियो में हिंसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लगातार हिंसक भीड़ पर टियर गैस के गोले दागकर भीड़ को काबू में करने की कोशिश करती है, लेकिन भीड़ की तरफ से पत्थर और कांच की बोतले फेंकी जा रही हैं.
इसके अलावा कुछ लोगों ने दावा किया था कि मस्जिद में झंडा लगाने की कोशिश के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा शुरू हुई थी, उसके बाद बवाल शुरू हुआ. हालांकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि मस्जिद पर झंडा लगाने की कोशिश का दावा पूरी तरह गलत है. जहांगीरपुरी हिंसा की शुरुआत आखिर कब और कैसे हुई, वो इस वीडियो से साफ होता दिखाई दे रहा है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.