Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में फायरिंग के आरोपी सोनू चिकना को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
ABP News
Jahangirpuri Clash: जहांगीरपुरी हिंसा मामले के आरोपी सोनू चिकना को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. पुलिस ने 7 दिन की कस्टडी मांगी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच यूनुस उर्फ़ सोनू को लेकर पुलिस रोहिणी कोर्ट पहुंची.
जहांगीरपुरी हिंसा मामले के आरोपी सोनू चिकना को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. पुलिस ने 7 दिन की कस्टडी मांगी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच यूनुस उर्फ़ सोनू को लेकर पुलिस रोहिणी कोर्ट पहुंची थी. सोनू को सोमवार को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सोनू चिकना पर पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप है. जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प में एक स्थानीय निवासी और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.
सुरक्षा की वजह से सोनू चिकना के मामले की सुनवाई जज सतबीर लांबा (सीएमएम) चेंबर में हुई. क्राइमब्रांच ने जज से कहा कि उन्होंने इस मामले में काफी सबूत जमा किया है. इस आधार सोनू से पूछताछ की जरूरत है. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि जिस हमीद नाम के आरोपी को पकड़ा है, उसके बांग्लादेश से तार जुड़े हैं.