Jahangirpuri Violence: गिरफ्तार आरोपियों की कोर्ट में पेशी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष का बड़ा आरोप- हिंसा में शामिल अंसार AAP का सदस्य
ABP News
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा दिल्ली की जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार अंसार आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है. गृहमंत्री स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 14 आरोपियों को आज दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने अंसर और असलम को 1 दिन की पुलिस रिमांड दी है, वहीं अन्य 12 को जेल भेज दिया गया है. जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने उत्तम नगर इलाके में एहतियातन गश्त की. क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने कहा है कि जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच संयुक्त रूप से जहांगीर पुरी हिंसा की जांच कर रही है.
वहीं दूसरी ओर जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल का काम है रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को फ्री में बिजली, पानी देकर दिल्ली में बसाना.