
Jagannath Rath Yatra की रोचक बातें, जानिए कैसे बनता है यह खास रथ
Zee News
पुरी (Puri) की जगन्नाथ यात्रा विश्वप्रसिद्ध (World Famous) है. इसमें हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैा, लेकिन इस बार कोरोना के चलते भक्तों को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं है. जानते हैं इस यात्रा के रोचक तथ्य.
नई दिल्ली: जगन्नाथ यात्रा का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. हर साल इस यात्रा के लिए लाखों लोग ओडिशा के पुरी शहर में इकट्ठा होते हैं. हालांकि कोरोना के चलते पिछले साल की तरह इस बार भी भक्त इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे. यह यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया (12 जुलाई 2021) को शुरू होगी. आज भगवान जगन्नाथ की इस महायात्रा से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानते हैं. - भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) मूल रुप से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के दशावतारों में से एक हैं और इनके लिए निकाली जाने वाली रथयात्रा का आयोजन महापर्व की तरह किया जाता है.More Related News