Jagannath Puri Rath Yatra 2021: जगन्नाथ रथ यात्रा का क्या है इतिहास और कितनी पवित्र है ये यात्रा, जानिए यहां
ABP News
आज भगवान जगन्नाथ की पुरी रथ यात्रा निकाली जाएगी. उड़ीसा का जगन्नाथ पुरी धाम भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में चर्चित है. इस यात्रा का समापन 20 जुलाई को होगा.
आज भगवान जगन्नाथ की पुरी रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरी जिला प्रशासन ने श्री जगन्नाथ मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर के बीच तीन किलोमीटर लंबे ग्रांड रोड पर प्रतिबंध लागू किया है, जहां मेडिकल इमरजेंसी के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी. कोरोना महामारी के वर्तमान हालात को देखते हुए इस वार्षिक धार्मिक आयोजन के सहज संचालन के लिए कम से कम 65 दस्तों की तैनाती की गई है. प्रत्येक दस्ते में 30 जवान शामिल हैं. उड़ीसा का जगन्नाथ पुरी धाम भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय है. खासतौर से इस धाम में हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने आते हैं. माना जाता है कि यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ का विशाल रथ खींचना, उनके भक्तों को सौभाग्य देता है. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस साल इस आयोजन को छोटा किया गया है. बता दें कि जगन्नाथ रथ यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है, जिसका समापन 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी के दिन होगा.More Related News