![Jacqueline Fernandez ने Bhoot Police का पहला लुक किया शेयर, बताया अपने किरदार का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/cb9c70cffd8d507b756b84e7470a869e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Jacqueline Fernandez ने Bhoot Police का पहला लुक किया शेयर, बताया अपने किरदार का नाम
ABP News
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) ने अपने किरदार को हिंदी में एक मशहूर कहावत के साथ बताया है. उन्होंने लिखा है- ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते.’
Jacqueline Fernandez Movie Bhoot Police: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) का पहला लुक जारी कर दिया है. ये लुक काफी दिलचस्प लग रहा है. जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez Movie) ‘भूत पुलिस’ में कनिका नाम के किरदार को निभाते हुए दिखाई देंगी. जैकलीन (Jacqueline Fernandez Bhoot Police) ने अपने किरदार को हिंदी में एक मशहूर कहावत के साथ बताया है. उन्होंने ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते.’ कहावत का इस्तेमाल किया है. जैकलीन फर्नांडीज ने अपने पहले लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा है कि, ‘भूत पुलिस में शानदार कनिका से मिलें A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)More Related News