
Jabalpur News: सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में कश्मीरी पंडितों के सवाल क्यों नहीं उठाया- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल
ABP News
MP News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सलमान खुर्शीद की किताब से उपजे विवाद पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों उन्होंने कश्मीरी पंडितों का जिक्र अपनी किताब में स्पष्ट नहीं किया है.
MP News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने सलमान खुर्शीद की किताब से उपजे विवाद पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि आखिर क्यों कश्मीरी पंडितों का जिक्र सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी काटो और राज करो की सोच के साथ चल रही है लेकिन अब यह सब नहीं चलने वाला.
उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब का विवाद इसलिए पनपा क्योंकि किताब में जो तथ्य दिए गए हैं, वह एक तरफा हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद तथ्यों को छुपाने की वजह से भी बना है. जिस प्रकार से सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना बोको हराम से की है, यह बहुत ही गलत है. गौरतलब है कि बीते दिनों सलमान खुर्शीद की 'सनराइज ओवर अयोध्या' नामक किताब का विमोचन एक समारोह में किया गया था, जिसमें कांग्रेस के कई कद्दावर चेहरे भी शामिल हुए थे. बहरहाल पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना बोको हराम से करने के बाद विवाद बेहद गहरा गया. मध्यप्रदेश में तो इस पुस्तक पर बैन लगाने की बात की जा चुकी है.