
Jabalpur News: बारिश और ओले ने बदला मौसम का मिजाज, दिन में छाया अंधेरा, जानें कहां कितनी हुई बारिश
ABP News
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और ओले ने कहर ढा दिया है. दिन में ही अंधेरा छा गया. यहां जानें कहां-कहां कितनी बारिश हुई और कैसे अचानक बदला मौसम.
Jabalpur News: बारिश और ओले ने जबलपुर में मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. सुबह 11 बजे के आसपास यहां का मौसम अचानक से बदल गया और दिन में ही अंधेरा छा गया. मौसम बदलते ही गरज-चमक के साथ बारिश भी शुरू हो गई. देखते ही देखते ओले गिरने लगे. शहर में तो कम ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है. हालांकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड हुआ लेकिन बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई. यहां आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान जाहिर किया था.
जबलपुर और आसपास के इलाकों में मंगलवार की सुबह सूर्य के दर्शन नहीं हुए. बादलों ने सूर्यदेवता को घेर रखा था. सुबह 11 बजे की आसपास आसमान में काले बादलों का जबरदस्त डेरा जमने लगा और दिन में ही रात का नजारा दिखने लगा. कुछ ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. शहर में कई जगह ओले गिरने लगे. लेकिन ओलों का असली कहर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिला. खेतों में ओले की चादर बिछ गई. किसानों का कहना है कि ये ओले मटर सेहत अन्य दलहनी फसलों के लिए नासूर हैं.