
Jabalpur News: जबलपुर में फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन, 100 से ज्यादा परोसी गई मटर की डिश
ABP News
Jabalpur News: जबलपुर जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी ने मिलकर मटर फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में मटर की 100 से ज्यादा स्वादिष्ट व्यंजनों को सजाया गया.
Jabalpur News: जबलपुर में इन दिनों मटर फूड फेस्टिवल चल रहा है. होटलों में मटर के अलग-अलग व्यंजन परोसे जा रहे हैं. जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी ने मिलकर मटर फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें शहर वासियों के साथ-साथ होटल के बावर्चियों ने भी हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में मटर की 100 से ज्यादा स्वादिष्ट व्यंजनों को सजाया गया. मटर की जलेबी, मटर की खीर, मटर की बर्फी, मटर का हलवा सहित मटर के तमाम पकवान मुंह में पानी ला रहे थे.
डिश में 80 फीसद से ज्यादा मटर होने की शर्त
More Related News