Jabalpur News: कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, कार्यालयों में 'नो मास्क-नो एंट्री' नियम लागू
ABP News
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए जबलपुर प्रशासन द्वारा काफी सख्ती बरती जा रही है. नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि ऑफिस-कार्यालयों में मास्क लगाकर आना अनिवार्य है.
जबलपुर: कोरोना की तीसरी लहर की आहट से जबलपुर प्रशासन चौकन्ना हो गया है. प्रशासन द्वारा कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसी के तहत कोविड-19 नियमों का पालन न करने पर नगर निगम की टीम ने 84 लोगों का चालान किया और तकरीबन 9 हजार रुपये जुर्माना वसूला. बता दें कि नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों को भी बिना मास्क लगाए निगम दफ्तर आने पर रोक लगा दी है.
मास्क लगाए बिना ऑफिस आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाईकोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर ने सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को मास्क लगाकर ही कार्यालयों में आने के निर्देश दिये है. निगमायुक्त ने कहा कि बिना मास्क लगाये आफिस आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए उन्होंने अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी को नोडल अधिकारी बनाया है.जिसके तहत अपर आयुक्त द्वारा निगरानी रखी जायेगी.