Jabalpur News: एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फ्लिपकार्ट को दिया अपने प्लेटफॉर्म से चाकू हटाने का आदेश, जानें क्यों?
ABP News
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को अपने प्लेटफॉर्म से चाकू और ऐसे अन्य आपत्तिजनक समान हटाने के आदेश दिए हैं. साथ ही आनलाइन शापिंग कंपनियों को भी चेतावनी दी गई है.
MP Home Minister Narottam Mishra: आजकल ई-कामर्स कंपनियों से आप कपड़ा-मोबाइल सहित तमाम चीजें ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. अब तो चाकू जैसे सामान भी मिलते हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के जबलपुर में शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को अपने प्लेटफॉर्म से चाकू और ऐसे अन्य आपत्तिजनक समान हटाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ-साथ नरोत्तम मिश्रा ने आनलाइन शापिंग कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे अपने प्लेटफार्म से नशे और हथियार जैसी चीजों को जल्द से जल्द हटाएं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फ्लिपकार्ट को ऐसे सामान हटाने के आदेश भी भेजे जा चुके हैं अगर उन्होंने अभी तक नहीं हटाया होगा तो हटवा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट को अपने प्लेटफॉर्म से नशे और हथियार से जुड़ी घातक सामग्री हटाने का आग्रह करते हैं. नहीं तो हमें इनके बारे में सोचना पड़ेगा. दरअसल मध्य प्रदेश में इन दिनों चाकूबाजी कई घटना सामने आई है. यहीं नहीं पुलिस द्वारा जबलपुर में इस तरह के घटना को रोकने के लिए अभियान भी चला रही है.