J&K Terror Attack: पहले बम धमाके फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, सुंजवां में CISF जवानों की बस पर आतंकी हमले का वीडियो आया सामने
ABP News
Sunjwan Terrorist Attack: न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस हमले का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नजर आ रहा है कि सुंजुवां इलाके से सीआईएसएफ के जवानों की बस गुजर रही है. इसके कुछ देर बाद वहां से एक बाइक सवार गुजरता है और फिर धमाकों की आवाज सुनाई देने लगती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले आत्मघाती हमला करने की आतंकी कोशिश शुक्रवार को नाकाम हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ में सीआईएसएफ का एक अधिकारी भी शहीद हो गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस हमले का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नजर आ रहा है कि सुंजुवां इलाके से सीआईएसएफ के जवानों की बस गुजर रही है. इसके कुछ देर बाद वहां से एक बाइक सवार गुजरता है और फिर धमाकों की आवाज सुनाई देने लगती है. जवानों और आतंकियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होती है. हालांकि एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवां में सेना के शिविर के पास हुई इस मुठभेड़ में नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. गौरतलब है कि रविवार को सांबा जिले की पल्ली पंचायत में प्रधानमंत्री के निर्धारित दौरे के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ स्थल का दौरा करने के बाद कहा कि दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे और उनकी घुसपैठ प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को बाधित करने की एक 'बड़ी साजिश' हो सकती है.