![J&K Terror: जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा, जानिए संभावित कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/f4b1c7b1c54f11a6f90396ee7c8d34b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
J&K Terror: जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा, जानिए संभावित कार्यक्रम
ABP News
J&K Terror: केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में पिछले दिनों घाटी में हुई हिंसा की बड़ी घटनाओं को लेकर चिंतित है. आतंकियों ने पिछले दिनों 5 प्रवासी श्रमिकों और अल्पसंख्यक समाज के तीन लोगों की हत्या कर दी थी.
J&K Terror: घाटी में बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे के लिए आज श्रीनगर पहुंचे. अमित शाह यहां सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शाह के आगमन को लेकर देर रात सेना, एनआईए, बीएसएफ, आईबी, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. सभी केंद्रीय एजेंसियों के बीच कोऑर्डिनेशन मीटिंग हुई.
अमित शाह लक्षित हमलों की लहर के बीच पंचायत सदस्यों के साथ-साथ राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. अगस्त 2019 में धारा 370 को निरस्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में अमित शाह की यह पहली यात्रा होगी, जिस का मकसद क्षेत्र में विकास कार्य की समीक्षा के बहाने रुकी हुई राजनीतिक गतिविधियों को दोबारा शुरू किया जा सके.