J-K: 370 हटने के बाद से नजरबंद, कल से फिर अपना साप्ताहिक भाषण शुरू करेंगे हुर्रियत नेता मीरवाइज?
AajTak
हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक एक बार फिर श्रीनगर की जामिया मस्जिद से अपना साप्ताहिक भाषण शुरू कर सकते हैं. 370 हटने के बाद से वे अपने ही घर में नजरबंद थे, लेकिन अब प्रशासन ने उन्हें बाहर निकलने की मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी तब मिली है जब मीरवाइज के समर्थक दावा कर रहे थे कि उन्हें घर में कैद कर रखा है.
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक एक बार फिर श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद से अपना भाषण दे सकते हैं. पिछले तीन साल से वे अपने ही घर में नजरबंद हैं. जब से 370 हटाया गया था, सुरक्षा को देखते हुए मीरवाइज को नजरबंद कर दिया गया. बाद में सरकार ने दावा जरूर किया कि उन पर लगी पाबंदियां हटा दी गई हैं, लेकिन अलगाववादी नेता के समर्थक कहते रहे कि अभी भी मीरवाइज को कही जाने नहीं दिया जाता.
अब खबर आई है कि तीन साल बाद मीरवाइज जामिया मस्जिद जा सकते हैं. वे नमाज भी अदा करेंगे और वहां आए लोगों को संबोधित भी करेंगे. जारी बयान में मस्जिद ने इस बारे में कहा है कि तीन साल बाद कल प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारूक को जामिया आने की इजाजत दे दी हैं. वे वहां नमाज अदा करेंगें और लोगों से भी बात कर सकते हैं. अब ये परमीशन मिलना इसलिए मायने रखता हैं क्योंकि एक विदेशी चैनल को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा कह चुके थे कि मीरवाइज पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगी है. अब कहा जा रहा है कि वे सही मायनों में तीन साल बाद जामिया मस्जिद में वापसी कर सकते हैं.
उमर फारूक कई सालों से लगातार इसी मस्जिद से अपना साप्ताहिक भाषण देते आ रहे हैं. लेकिन 370 हटने के बाद जमीन पर स्थिति काफी बदली है. अगलाववादी नेताओं पर प्रशासन का कड़ा पहरा है और किसी को भी माहौल खराब करने का मौका नहीं दिया जा रहा. लेकिन अब धीरे-धीरे पाबंदियां कम की जा रही हैं, इसी कड़ी में मीरवाइज को भी कल जामिया मस्जिद आने की इजाजत दे दी गई है.
वैसे जम्मू-कश्मीर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक की है. बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल के दौरान UAPA के तहत दर्ज किए गए मामलों की समीक्षा होगी. इस कानून के तहत उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है जो देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं. समीक्षा करने के बाद इन मामलों की जांच को तेज गति से पूरा कर अंजाम तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.