J&K: डल झील की अस्वच्छता से निराश हैं LG मनोज सिन्हा, कहा- लोग सामूहिक जिम्मेदारी लें
ABP News
डल झील की अस्वच्छता पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा- झील को साफ रखने के लिए लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. झील श्रीनगर की सुंदरता में इजाफा करती है.
श्रीनगर: डल झील के रखरखाव और सफाई के लिए जिम्मेदार झीलों और जलमार्ग विकास प्राधिकरण (LAWDA) को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रसिद्ध डल झील को उस स्तर तक साफ नहीं किया गया है, जिस स्तर पर इसे करना चाहिए था. उन्होंने यह अवलोकन जम्मू-कश्मीर में 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान का उद्घाटन करते हुए किया, जिसमें डल झील को भी शामिल किया गया है.
झील को साफ रखने के लिए लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए- एलजी
More Related News