J&K: आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कुपवाड़ा में हथियारों का जखीरा बरामद
ABP News
Jammu Kashmir News: पुलिस ने कहा कि सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में 10 पिस्तौल, मैगजीन और गोलियों के साथ-साथ पांच ग्रेनेड भी बरामद किए गए.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में राष्ट्रविरोधी हथियारों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है और "लक्षित हत्याओं" के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से हथियारों की तस्करी की गई थी.
पिस्तौल, मैगजीन और गोलियों के साथ-साथ पांच ग्रेनेड भी बरामदजम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में 10 पिस्तौल, मैगजीन और गोलियों के साथ-साथ पांच ग्रेनेड भी बरामद किए गए. पुलिस ने कहा कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ पुलिस स्टेशन करना मुदसेर अहमद के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने स्थानीय सेना इकाई के साथ करनाह के ताड के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जिसकी तस्करी की गई थी.