J-K: अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की दुकान कुर्क, आतंकी गतिविधि के लिए हो रही थी इस्तेमाल
AajTak
बिजबेहारा-पहलगाम रोड पर ज़िरपोरा में स्थित दुकान को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है. पुलिस ने एक नोटिस में कहा कि सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना संपत्ति को बेचा, पट्टे पर, खरीदा, हस्तांतरित, उपहार में नहीं दिया जा सकता, किराये पर नहीं दिया जा सकता, गिरवी नहीं रखा जा सकता या उधार नहीं दिया जा सकता.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पुलिस ने बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकवादी की दुकान कुर्क कर ली. आतंकी इस समय एक सर्कस कार्यकर्ता की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए हिरासत में है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 'द गेम मॉडिफिकेशन प्वाइंट' नाम की दुकान का इस्तेमाल बिजबेहरा के वाघामा इलाके के निवासी आरोपी उमर अमीन थोकर द्वारा आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाता था.
अधिकारियों के मुताबिक, बिजबेहारा-पहलगाम रोड पर ज़िरपोरा में स्थित दुकान को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है. पुलिस ने एक नोटिस में कहा कि सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना संपत्ति को बेचा, पट्टे पर, खरीदा, हस्तांतरित, उपहार में नहीं दिया जा सकता, किराये पर नहीं दिया जा सकता, गिरवी नहीं रखा जा सकता या उधार नहीं दिया जा सकता.
अधिकारियों ने बताया कि ठोकेर और चार अन्य जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को दक्षिण कश्मीर के उधमपुर जिले के निवासी दीपक कुमार (27) की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उधमपुर के जंगलात मंडी इलाके में एक सर्कस में काम करने वाले ठोकर की इस साल 29 मई की रात को मोटरसाइकिल सवार दो आतंकवादियों ने करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह दूध खरीदने के लिए बाजार गया था.