
J&J का दावा- कोविड-19 वैक्सीन का बूस्टर खुराक कारगर, 28 दिन में नौ गुना बढ़े एंटीबॉडी
ABP News
Booster Shot: जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी वैक्सीन के बूस्टर खुराक को कोविड-19 के खिलाफ बड़ा फायदेमंद बताया है. अभी तक मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन हासिल करनेवालों को बूस्टर खुराक की वकालत की जा रही थी.
Booster Shot: जॉनसन एंड जॉनसन की एक डोज वाली कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाले लोग छह महीनों बाद बूस्टर खुराक से लाभ उठा सकते हैं. दवा कंपनी ने बुधवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया कि जब उसने वॉलेंटियर को रिसर्च में छह महीने बाद उसकी कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा खुराक दिया, तो उनके एंटीबॉडी का लेवल पहले डोज के 28 दिनों बाद नौ गुना बढ़ गया. शोधकर्ताओं ने बताया कि डेटा से पता चला है कि एक अतिरिक्त डोज उस वक्त बूस्टर का काम कर सकता है जब वैक्सीन की प्रभावशीलता कम होने लगे. जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी बूस्टर खुराक का बताया फायदाMore Related News