
ITR Update: नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लगभग 6.17 करोड़ टैक्सपेयर्स ने भरा आयकर रिटर्न, इनकम टैक्स विभाग ने दी जानकारी
ABP News
ITR Update: इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि 6 फरवरी 2022 तक 2021-22 एसेसमेंट ईयर में 6.17 लाख इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया गया है जिसमें 2.97 करोड़ ITR-1 जो कुल आईटीआर का 48 फीसदी है.
Income Tax Return: इनकम टैक्स विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लगभग 6.17 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किया है वहीं इस नए पोर्टल पर 19 लाख मेजर टैक्स ऑडिट रिपोर्ट्स (TARs) दाखिल की गईं. इनकम टैक्स विभाग ने ये जानकारी दी है.
इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि 6 फरवरी 2022 तक 2021-22 एसेसमेंट ईयर में 6.17 लाख इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया गया है जिसमें 2.97 करोड़ ITR-1 जो कुल आईटीआर में 48 फीसदी है. 56 लाख ITR-2 फॉर्म भरा गया जो कि कुल आईटीआर का 9 फीसदी है. 81.6 लाख ITR-3 दाखिल किया है जो कि कुल इनकम टैक्स रिटर्न 13 फीसदी है. 1.65 करोड़ ITR-4 कुल आईटीआर का 27 फीसदी है, 10.9 लाख ITR-5, 4.84 लाख ITR-6, 1.32 लाख ITR-7 फॉर्म भरा गया है.