![Itchy Scalp Reasons & Remedies: इन कारणों की वजह से हो सकती है स्कैल्प में खुजली, जानिए उपाय](https://c.ndtvimg.com/itchy-scalp-650_625x300_1527766396677.jpg)
Itchy Scalp Reasons & Remedies: इन कारणों की वजह से हो सकती है स्कैल्प में खुजली, जानिए उपाय
NDTV India
हम ऐसा मानते हैं कि पसीना, डैंड्रफ या फिर जुएं की वजह से स्कैल्प में खुजली होती है. लेकिन क्या आपको पता है स्कैल्प में खुजली होने की और भी वजहें हो सकती है. आइए जानते हैं इन कारणों और इसके उपायों के बारे में.
स्कैल्प में खुजली होना हम आम बात समझते हैं, ऐसा मानते हैं कि पसीना, डैंड्रफ या फिर जुएं की वजह से खुजली हो रही होगी. लेकिन क्या आपको पता है स्कैल्प में खुजली होने की और भी वजहें हो सकती हैं. अगर समय रहते इन पर ध्यान न दिया जाए तो इससे स्किन प्रॉब्लम या इंफेक्शन होने का खतरा भी हो सकता है. आइए जानते है स्कैल्प में खुजली होने का कारण और उसके उपायों के बारे में.
More Related News