
ITBP के स्निफर डॉग 'चौको' को दी गई शानदार विदाई, 11 साल की नौकरी के बाद रिटायरमेंट
ABP News
जोशीमठ से एक अनोखी तस्वीर समाने आई है. यहां आईटीबीपी के एक स्निफर डॉग का रिटायरमेंड बेहद शानदार तरीके से हुआ.
जोशीमठ: जोशमठ में आईटीबीपी के स्निफर डॉग को शानदार तरीके से रिटायरमेन्ट की विदाई दी गई. जोशीमठ के प्रथम वाहिनी आईटीबीपी के परेड ग्राउंड में ये समारोह हुआ. जहां इस सुरक्षा बल के हिमवीर चौको नाम के कुत्ते को नाम लेकर, अनोखे तरीके से विदाई दी. इस दौरान जवानों ने जहां भी रहे खुश रहे के नारे लगाये. जिस तरह आईटीबीपी की हिमवीर की सरहद और देश की आंतरिक सुरक्षा में भी जवान का महत्व है, इसी तरह इस स्निफर श्वान की भी बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, और बड़ी शिद्दत से ड्यूटी को निभाया, और देश की सेवा की. 11 साल के बाद हुई रिटायरMore Related News