ITBP की 10 साइकिल रैलियां पहुंची दिल्ली, महात्मा गांधी को 16 हजार किमी की दूरी तय कर दी श्रद्धांजलि
NDTV India
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (India Tibet Border Police) की ओर से निकाली गईं 10 साइकिल रैलियां दिल्ली पहुंची. यह रैलियां 15 अगस्त से शुरू हुई थीं, हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
देश की आजादी के 75 साल (आजादी का अमृत महोत्सव) होने के अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (India Tibet Border Police) की ओर से निकाली गईं 10 साइकिल रैलियां दिल्ली पहुंची. यह रैलियां 15 अगस्त से शुरू हुई थीं, देश के विभिन्न सुदूरवर्ती इलाकों में हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर शनिवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इन रैलियों ने कुल 16,426 किमी की दूरी तय की. इस दौरान स्थानीय जनता को आजादी का अमृत महोत्सव और भारत सरकार की अन्य पहल जैसे फिट इंडिया मूवमेंट, स्वच्छ भारत अभियान आदि के बारे में जागरूक किया गया.