Italy से Amritsar पहुंचे एयर इंडिया फ्लाइट के 125 यात्री निकले Corona पॉजिटिव
ABP News
Coronavirus Cases In India: एयर इंडिया की इटली-अमृतसर फ्लाइट में करीब 125 पैसेंजर्स कोविड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे.
Omicron Coronavirus Covid-19: कोरोना देश में खौफनाक रफ्तार पकड़ चुका है. कोविड के मामले हर दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इस बीच एयर इंडिया की इटली-अमृतसर फ्लाइट में करीब 125 पैसेंजर्स कोविड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसकी जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने दी है.
भारत में गुरुवार को ओमिक्रोन के एक दिन में सर्वाधिक 495 नए मामले सामने आए, जिससे इस स्वरूप से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गयी है. ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए.