Italian Marines Case: मुआवजे की 10 करोड़ राशि शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में जमा कराएं इटली सरकार- SC
Zee News
Italian Marines द्वारा दो मछुआरों की हत्या करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक पीड़ित पक्ष को मुआवजे की पूरी राशि नहीं मिल जाती तब तक कोर्ट को इस मामले को बंद नही करना चाहिए.
नई दिल्ली: इटैलियन मरीन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इटली सरकार को मुआवजे की राशि के रूप में 10 करोड़ रुपये जमा करने को कहा है. ये राशि शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में जमा होगी. CJI एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की पीठ ने कहा कि मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को सौंपने के बाद इस मामले पर फैसला लिया जाएगा. मामले पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी.More Related News