
It's Expensive: भाभी की गोदभराई में इतना महंगा लहंगा पहनकर पहुंची खुशी कपूर, कीमत उड़ा देगी होश
ABP News
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर किसी फैशन क्वीन से कम नहीं है. अंतरा मारवाह की गोद भराई में वो सबसे अलग दिख रही थीं. इस मौके पर उन्होने इतना महंगा लहंगा पहना था.
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर किसी फैशन क्वीन से कम नहीं है. जब भी वो पब्लिक अपीयरेंस करती हैं. उनका लुक सबका ध्यान अपनी ओर खीच लेता है. कब क्या पहनना है उनसे बेहतर ये कोई नहीं समझ सकता. खुद एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी ये मानती हैं कि खुशी का फैशन सेंस उनसे बेहतर है. खुशी ने ये साबित भी किया है. हाल ही कपूर फैमिली में अंतरा मारवाह की गोद भराई का फंक्शन हुआ, जिसमें सभी कपूर सिस्टर्स पहुंची थी. इस खास मौके पर खुशी ने एक बार फिर अपने स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.More Related News