
It's Costly: फैशन क्वीन सोनम कपूर ने अपने बर्थडे डिनर के लिए के लिए पहनी थी चार लाख की ड्रेस
ABP News
सोनम कपूर अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में रही हैं. सोनम के फैशन के चर्चे सिर्फ बॉलीवुड में ही प्रसिद्ध नहीं हैं बल्कि हॉलीवुड में भी उनके फैशन सेंस को सराहा जाता है. सोनम एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनती हैं और सभी के लिए आदर्श बनकर सामने आती हैं. वह हमेशा महंगी ड्रेसेज पहनती हैं. अपने बर्थडे डिनर के लिए उन्होंने चार लाख की ड्रेसेज पहनी थी.
बॉलीवुड में जब कभी भी फैशन स्टाइल की बात आती है तो सोनम कपूर का नाम सबसे पहले आता है. वे फैशन आइकन के नाम से मशहूर हैं और हमेशा बोल्ड ड्रेसेस वाले पब्लिक अपियरेंस के लिए जानी जाती है. फिल्म फेस्टिवल से लेकर अवॉर्ड इवेंट तक कई बार सोनम कपूर के ड्रेसेज सेंटर ऑफ अटेंशन बन जाते हैं. सोनम कपूर अपने फिल्मी करियर के ज्यादा फैंस के बीच अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मशहूर हैं. फैशन क्वीन सोनम कपूर ने पिछले 9 जून को सोनम ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया था. बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए सोनम ने खास ड्रेस पहन रखी थी लेकिन उससे भी ज्यादा अटेंशन में तब आईं जब वे अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गई. डिनर के खास मौके के लिए सोनम ने खास ड्रेस पहन रखी थी. ड्रेस के साथ रोज गोल्ड ईयरिंग और डायमंड रिंग भी पहनी हुई जिसकी कीमत लाखों में थी.More Related News