
IT Raids: Akhilesh Yadav पर CM Yogi का निशाना, कहा-...आज दीवारों को तोड़ कर पैसा निकाला जा रहा है
ABP News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज नोटों की गड्डियां निकल रही हैं, लोग सफाई दिए जा रहे हैं.
CM Yogi On IT Raids: आयकर विभाग ने आज समाजवादी पार्टी (SP) के एमएलसी पुष्प राज जैन उर्फ पम्पी जैन (SP MLC Pushpraj Jain) के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि बीजेपी चुनाव से घबराई हुई है क्योंकि सपा को जनता का बड़ा समर्थन मिल रहा है.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रायबरेली में सपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने जनसभा में कहा, ''चार-पांच दिन पहले कुछ घटनाएं घटी, वो अचानक नहीं घटी. पैसा पहले भी था, लेकिन पहले वो पैसा सत्ताधारी नेताओं की तिजोरियों को भरने में काम आता था, आज जेसीबी से उनकी दीवारों को तोड़ करके पैसा निकाला जा रहा है. आज नोटों की गड्डियां निकल रही हैं, लोग सफाई दिए जा रहे हैं.''